Arjun Tendulkar takes 1st International wicket against Sri lanka .Arjun Tendulkar, son of legendary batsman Sachin Tendulkar, scalped his maiden wicket for India U-19 during the opening day of the first junior Test between India U-19 and Sri Lanka U-19.
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। अंडर-19 टूर पर श्रीलंका में उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला विकेट लिया। उन्होंने एक स्विंग गेंद डाली जिसपर बल्लेबाज को कुछ भी समझ में नहीं आया और वह एलबीडब्लयू आउट हो गया।